विधायक की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, बिजली, पानी का छाया मुद्दा: किए गए त्वरित समाधान

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने ब्लाक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जिसमें उपखंड क्षेत्र सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, तहसीलदार अनिल कुमार, विशाल यादव नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी, चेयरमैन पुत्र भवानीशंकर सैनी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। विधायक ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता रमेश चंद गुर्जर व कनिष्ठ अभियंता धर्मेन्द्र कोली को बिजली की समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सभागार कक्ष छोटा पड़ गया। परिवादियों ने एक के बाद एक शिकायतों की झड़ी लगा दी। तहसील परिसर की चार दिवारी व स्टाम्प वेंडरों ने विधायक को पत्र सौंपा और उसमें बताया कि वेंडरों के बैठने की जगह और व्यवस्था नहीं है और ना ही चार दिवारी है जिसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए गए।इस मौके भाजपा महामंत्री वैद्य भवानी शंकर भूतपूर्व सरपंच सुल्तान सैनी , जले सिंह मीणा ,मुकेश गोठवाल अशोक सिंह शेखावत रामेश्वर सैनी रोशन योगी सहित बड़ी संख्या में आमजन व ग्रामीण भी मौजूद रहे






