नदबई -दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला और एक युवक हुए गंभीर रूप से घायल

भरतपुर : नदबई क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला और एक युवक हुए गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी अनुसार पहली घटना भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में नदबई नगर सड़क मार्ग पर हुई, जहां रौनिजा गांव के पास एक 38 वर्षीय महिला टैंपो से असंतुलित होकर गिर गई जो लालपुर गांव जा रही थी। बताया गया है कि गांव लालपुर निवासी कृपा (पत्नी सतीश) टैंपो में सवार थी कि अचानक से संतुलन बिगड़ने के कारण वह टैंपो से नीचे गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तुरंत राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी अनुसार दूसरी घटना नदबई क्षेत्र में खेरली मोड़ के पास हुई, जहां बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक सवार 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि गांव पिसई निवासी हरकेश (पुत्र समय सिंह) अपनी बाइक से घर लौट रहा था कि तभी खेरली मोड़ के पास बाइक अचानक फिसल गई, जिससे वह नीचे गिर गया। हादसे में उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं है। राहगीरों ने घायल युवक को भी तुरंत राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






