शिक्षा विभाग में स्थानांतरण पर लगाई गई रोक को हटाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) भरतपुर द्वारा शिक्षा विभाग में स्थानांतरण पर लगाई गई रोक को हटाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम भरतपुर जिला कलेक्टर अमित यादव के माध्यम से भरतपुर एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 1 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य स्थानांतरण पर लगी रोक शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों के कार्मिकों के लिए हटाई है, जबकि प्रदेश में लोकसेवकों में सबसे अधिक संख्या शिक्षा विभाग के कार्मिकों की है।
सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के कार्मिकों को स्थानांतरण के लिए दी गई छूट से उपेक्षित रखा गया है जिससे प्रदेश के लाखों शिक्षकों के प्रति सरकार का भेदभाव पूर्ण रवैया दिखाई देता है। सरकार गठन के बाद से अभी तक स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर दो बार अन्य सभी विभागों के स्थानांतरण किए गये हैं जबकि शिक्षा विभाग को उपेक्षित रखा गया है। सरकार के इस निर्णय से सम्पूर्ण शिक्षा विभाग में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सरकार से मांग की गई है कि स्थानांतरण हेतु दी गई छूट में शिक्षा विभाग को भी शामिल कर समस्त संवर्गों के स्थानांतरण किए जाएं। ज्ञापन देते समय जितेंद्र सिंह, सतेंद्र गोदारा, महेशचंद्र शर्मा, नरेंद्र पाल शर्मा, राकेश त्रिवेदी, लोकेश फौजदार, ओमकुमार शर्मा, मनीष भारद्वाज, राकेश शर्मा, रामेश्वर गुर्जर, शुभम शर्मा, सुरेश चंद्र बघेला, मुकेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।






