शराब पीकर गाली-गलौज करने से मना करने पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

भरतपुर जिले में बयाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में शराब पीकर गाली-गलौज करने से मना करने पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में लाठी-डंडे और धारदार हथियार (टांचिया) चले, जिससे दूसरे पक्ष के दंपती समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर कैलादेवी झील पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और झगड़ा शांत कराया। घायलों को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बरखेड़ा गांव में भगवान सिंह मीणा और उसके साथी शराब पीकर मधुबन रेवाड़ी के घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे। मधुबन ने इसका विरोध किया तो भगवान सिंह, उसके बेटे महेश, धर्मवीर, अजय, राहुल आदि ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में मधुबन रेवाड़ी (26), उसकी पत्नी सोनिया (24), सोनू (27) पुत्र बाबू रेवाड़ी, विजय सिंह (60) पुत्र मुकुंदा रेवाड़ी और प्रद्युम्न (25) पुत्र गोपाल रेवाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से मधुबन, सोनिया और विजय सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। गौरतलब हैं कि गत 2 महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी लेकिन बाद में समझौता हो गया था।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






