नगरपालिका प्रशासन की कार्रवाई: 8 लोगों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर
नोटिस के बाद भी खुले शौचालयों को नहीं किया बंद
बयाना (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) घरों में बने खुले शौचालयों को बंद नहीं करने वाले 8 लोगों के खिलाफ बयाना नगर पालिका ने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया है। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि कस्बा के अग्रसेन कॉलेज के पीछे मोहल्ले में अपने घरों में खुले शौचालय बनाने वाले 8 लोगों गौरी शंकर पुत्र हरिचरन, प्रेमदत्त पुत्र छाजूराम, राजेश पुत्र मोतीलाल, अशोक पुत्र देवीराम, गोपाल पुत्र भगवत, बाबू खान पुत्र रसीद खान, शंकर पुत्र मूलीराम और ईश्वर पुत्र मूलीराम को तीन बार अलग-अलग नोटिस दिए गए थे लेकिन इन लोगों ने ना तो नोटिस के जवाब दिए और ना ही खुले शौचालयों को बंद किया। इससे आमजन को न्यूसेंस पैदा हो रहा था। इसके बाद अब नगर पालिका ने खुले शौचालयों को बंद नहीं करने वाले आठ लोगों के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में नगर पालिका एक्ट की धारा 208 के तहत इस्तगासा पेश किया है। मामले में नगर पालिका की ओर से एडवोकेट देवकीनंदन शर्मा पैरवी करेंगे।