प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को सांवलियाजी में होगा आयोजित
रूपवास (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को सांवलिया जी मंडफिया तहसील भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। हरिशंकर शर्मा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का 17 जनवरी शुक्रवार को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा जयपुर ,मुख्य वक्ता निंबाराम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,विशिष्ट अतिथि महेंद्र कपूर राष्ट्रीय संगठन मंत्री घनश्याम संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ,सीपी जोशी सांसद चित्तौड़गढ़ वअध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्ककरण करेंगे।
समापन समारोह 18 जनवरी शनिवार को मुख्य अतिथि मदन दिलावर शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि महेंद्र कपूर राष्ट्रीय संगठन मंत्री, घनश्याम संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ,गौतम दक सहकारिता व नागरिक उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार ,प्रो कैलाश चंद सोड़ाणी, कुल गुरु कोटा खुला विश्वविद्यालय कोटा तथा अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्ककरण के सानिध्य में समापन समारोह होगा। शैक्षिक सम्मेलन में संगठन के मांग पत्र, स्थानांतरण नीति, नियमित डीपीसी, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, ओपीसी आदि मांगों पर राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में चर्चा की जावेगी।