हाल ही में बनी सफाई की योजना फिर भी लगे गंदगी के ढेर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
पिछले दिनो दीपावली पर सफाई व्यवस्था की बनी योजना फिर भी पिछले तीन दिनों से कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर एवं कूड़ा पात्र भरे हुए हैं। कस्बे में मेंन बाजार पुराने सब्जी मंडी मालाखेड़ा रोड किला रोड आदि क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कस्बे के व्यापारी अशोक कुमार ने बताया कि लोग कूड़े को इकट्ठा कर कूड़े में आग लगा देते हैं । जिससे प्रदूषण पूरे बाजार में फैल जाता है। दीपावली त्यौहार पर बताया गया कि कार्यरत सफाई कर्मी के साथ बैठक कर सफाई की योजना भी बनाई थी, लेकिन कस्बे में पूर्ण रूप से दिखाई नहीं दे रही है।
सफाई व्यवस्था ठीक तरह से नहीं होने के कारण कस्बे में कई जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बाजारों व अन्य स्थानों से कूड़ा उठाने की बात कही थी। परंतु इसका कस्बे में असर दिखाई नहीं दे रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कस्बे के जितेंद्र कुमार शर्मा एवंआम लोगों की शिकायत है कि डोर टू डोर कूड़ा लेने वाली गाड़ी कई मोहल्लों में दो-तीन दिन तक नहीं आती है। जिसके कारण लोग कूड़ा सड़क पर डाल देते हैं। वहीं सड़क से कूड़ा उठान करने वाली गाड़ी भी सभी जगह नियमित नहीं पहुंच रही है। इसके कारण अनेक मोहल्लों व बाजारों में कई जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। नियमित गाड़ी उठान नहीं करने से गंदगी को बेसहारा जानवर एवं कुत्ते इधर-उधर सड़कों पर फैला रहे हैं। एवं दुकानदारआग लगाकर प्रदूषण फैला रहे हैं। बाजार में लोग गंदगी से परेशान हो रहे हैं ।गंदगी से स्वच्छता मिशन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों की खाली जगह पर भर्ती चलने के कारण कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार होगा। - समय सिंह मीणा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका लक्ष्मणगढ़