जिला कलेक्टर ने राजकीय स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
कोटपूतली-बहरोड़, 2 सितंबर। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कोटपूतली के ग्रामीण इलाकों में स्थित सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलपुरा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदा, मोरदा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की गतिविधियों की धरातल पर क्रियान्वित व स्कूलों में शैक्षणिक स्तर की जांच की। जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की गतिविधियों की धरातल पर क्रियान्वित व स्कूलों में शैक्षणिक स्तर की जांच की।आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों से भी कलेक्टर ने बातचीत की और वर्क बुक में की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने बच्चों के शारीरिक माप रजिस्टर व संबंधित रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का हाइट और वजन लेकर पोषण ट्रैकर एप पर इंद्राज करें। साथ ही रिकॉर्ड संधारित करें। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर उड़ान योजना के तहत वितरित किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति के बारे में जानकारी लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सेनेटरी नैपकिन के सुचारू रूप से वितरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।