हर्षौल्लास के साथ मनाया ज्ञान की देवी मां शारदे का प्राकट्य उत्सव
तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे गोगरा रोड़ स्थित , रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज बसंती पंचमी विद्या की देवी मां शारदे का प्राकट्य उत्सव विद्या आरम्भ संस्कार के रूप में यज्ञ हवन करके नव प्रवेशित भैया बहिनों का पाटी पूजन कर मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर आदर्श शिक्षा संस्थान जिला बाली के जिला समिति सदस्य पालिका पार्षद डॉक्टर चंदनमल गांधी, प्रबंध समिति के व्यवस्थापक शिवलाल कुमावत, सहकोषाध्यक्ष प्रभुराम घांची, मंजुला गांधी, पुष्पा देवी, संजय रावल, विद्यालय प्रधानाचार्य इंदर सिंह राठौड़,उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिराम जोगसन ने हवन में आहुति देकर प्राचीन सनातन धर्म के अनुसार नव प्रवेशित बटुकों का गुरुकुल परंपरा के अनुसार विद्या आरम्भ संस्कार किया गया। विद्या आरम्भ संस्कार में दोनों विद्या मंदिरों से 51 भैया बहिनों का माल्यार्पण कर पाटी पूजन एवं ॐ लिखवाकर वैदिक मंत्रोच्चार से साथ हुआ।इस अवसर पर पंडित भानु भाई ओझा ने विद्या आरम्भ संस्कार धर्म शास्त्र सम्मत सम्पन्न करवाया। दोनों विद्या मंदिरों के समस्त भैया दीदी उपस्थित रहे।