प्रशासन की उदासीनता से पर्यटक स्थल तालवृक्ष धाम पर मंडराया संकट
प्रशासन की उदासीनता से पर्यटक स्थल तालवृक्ष धाम पर मंडराया संकट ,मुख्य सड़क मार्ग के पास जीर्ण-शीर्ण छतरी बन सकती है हादसे का कारण

नारायणपुर अलवर
नारायणपुर क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुण्डावरा के तालवृक्ष धाम मांडव्य ऋषि की तपोस्थली व धार्मिक पवित्र तीर्थ स्थान है। जहां गंगा माता मंदिर, वाराह भगवान, राधा कृष्ण मंदिर, नांवड़ माता, भूतेश्वर महादेव, बनखंडी महादेव, रामदास महाराज, गुणीवाले हनुमानजी महाराज, भैरू बाबा, शीतलदास महाराज के प्रसिद्ध मंदिर, ठंडे व गर्म जल कुंड एवं प्राचीन छतरियां आदि पर्यटन के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है। इस प्राचीन पर्यटन स्थल की कला संस्कृति प्रशासन की उदासीनता के चलते सिमटती जा रही है। यहां मुख्य सड़क मार्ग के पास एक छतरी जीर्ण-शीर्ण हो गई है एवं उनका चबूतरा ढह गया है, जिसके कारण छतरी कभी भी गिर सकती है तथा जिससे हानि होने की संभावना है। इस प्राचीन छतरी की सुरक्षा और मरम्मत कार्य करवाने के लिए पूर्व में जनसंपर्क अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक प्रशासन की अनदेखी के कारण इसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो तालवृक्ष जैसे पवित्र तीर्थ स्थान एवं तपोस्थली का अस्तित्व धीरे धीरे सिमटने के कगार पर पहुंच गयी है।
संवाददाता - सुनील कुमार शर्मा नारायणपुर






