पोसाना में शिव-परिवार की मुर्तियो की हुई प्राण प्रतिष्ठा, सर्व समाज की तरफ से आयोजित हुआ धार्मिक कार्यक्रम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती पोसाना गांव में सोमवार को श्री कालका माता मंदिर पोसाना परिसर में सर्वसमाज की ओर से निर्माणाधीन शिव मंदिर में भामाशाह के सहयोग से मंदिर निर्माण हुआ। दो दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री कालका माता मंदिर पोसाना कमेटी के सुबेदार नन्देव सिंह ढेवा,अंकेश खैरवा ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास 13 नवम्बर को किया गया था।आमजन के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ। मंदिर मूर्तियों की सोमवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का आयोजन हुआ । मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पहले दिन रविवार को पंडितो द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भूमि व शिव-परिवार मूर्तियों का शुद्धिकरण,हवन व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन हुआ।सोमवार को शिव-परिवार मूर्तियो का प्राण-प्रतिष्ठा,अनावरण व भण्डारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया। मंदिर परिसर में दिनभर भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें दुरदराज से आए हुए लोगों ने प्रसादी ग्रहण की l






