एटीएम बदलकर ठगी का प्रयास करते यवक को पकड़ा, भीड़ ने की ठुकाई, एक युवक फरार
22 एटीएम मिले, युवक की सर्तकर्ता से पकड़ा गया ठग
झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने पकड़े गए युवक से 22 एटीएम जब्त किए है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। बडे गिरोह के खुलासे की संभावना है। घटना बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब की है।
थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि बगड़ निवासी ब्रह्मदत्त सैनी बुधवार दोपहर को कस्बे में स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गया था। एटीएम में पहले से दो युवक खड़े थे। उन्हांने एटीएम बदलकर ठगी करने की कोशिश की। लेकिन युवक की सर्तकर्ता एक आरोपी पकड़ा गया।
बगड़ निवासी ब्रह्मदत्त ने बताया कि वह एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था। दो युवक पहले से खड़े थे, मशीन में एटीएम लगाया तो उनमे से एक युवक ने करन्ट की जगह सेविंग का बटन दबा दिया। दूसरा बार विड्रॉल की जगह बैंकिंग का ऑप्शन दबा दिया। तीसरी बार मैंने खुद एटीएम लगाया तो बोले की हम पैसे निकालकर देते है। फिर कहा कि सर्वर धीरे चल रहा है। मैंने सोचा कि बैंक के कर्मचारी है, एटीएम दे दिया। फिर मेरा एटीएम अपने दूसरे हाथ में दबा लिया और खुद का लगा लिया। एटीएम के आखिर के नंबर मुझे याद थे। मैंने कहा कि ये तो मेरे एटीएम नहीं है। बहस की तो बोला यह तुम्हारा ही एटीएम है, छीनने की कोशिश की तो एटीएम से निकलकर भाग गया। पीछे दौड़कर युवक को पकड़कर शौर शराब किया तो आसपास के लोग आ गए। उसके युवक को पकड़कर बैंक ले गए। मौके पर भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। युवक से एक पर्स भी मिला जिसमें 22 एटीएम समेत 15 हजार रूपए के करीब नगदी मिली।
पुछताछ में सामने आया कि युवक जिस एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, वह भी चोरी का था। आरोपियों ने करीब एक महीने मालपुरा (टोंक) के रहने मेडिकल विभाग के चालक का चुराया था। जांच में उसमे से 30 हजार रुपए निकालने बात सामने आई है।
पकड़ा गया आरोपी वसीम उर्फ सनी, चिटा, बुलंदशहर(यूपी) का निवासी है। पुलिस ने उसके एटीएम जब्त कर लिए है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसका एक फरार साथी कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं। आरोपी के बड़े गिरोह में शामिल होने की संभावना है।