सुरक्षित इन्टरनेट दिवस साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

Feb 11, 2025 - 18:39
 0
सुरक्षित इन्टरनेट दिवस साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

भरतपुर, (11 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में सुरक्षित इन्टरनेट दिवस पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि आज के डिजीटल युग में एक क्लिक से अनेक अवसर भी मिल सकते हैं तथा खतरों के दरवाजे भी खुल सकते हैं। इन्टरनेट का उपयोग करते समय पूरी सावधानी के साथ जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आज के समय किसी न किसी रूप से डिजीटल माध्यमों से जुडा हुआ है। बैंकिंग, सरकारी सेवाओं का लाभ, राजकीय सेवा क्षेत्र में आवेदन से लेकर सभी प्रक्रियाऐं डिजीटल प्लेटफार्म पर हैं इनका उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ संदिग्ध लिंक, फोन कॉल, वीडियो कॉल से बचने की आवश्यकता है, अनजान नम्बरों से आये फोन अथवा ऑनलाईन लिंक का उपयोग करने से बचना चाहिये। उन्होंने बैंकिंग खातों एवं अपने सभी दस्तावेजों की जानकारी अनजान व्यक्ति को शेयर करने से बचने की सलाह दी।
कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम अनिल जसौरिया ने साइबर क्राइम के के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये साइबर ठगों द्वारा अपनाऐ जा रहे विभिन्न तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डिजीटल दुनियां में आगे बढने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि डिजीटल अरेस्ट, वीडियो कॉलिंग के द्वारा आमजन को भ्रामक सूचनाओं एवं प्रलोभनों के द्वारा ठगा जा रहा है इससे बचने की आवश्यकता है। उन्होंने डर एवं लालच से दूर रहकर अनजान लिंक, फोनकॉल को नहीं उठाने तथा ऐसी जानकारी मिलने पर भारत सरकार के पोर्टल नम्बर 1930 पर तुरन्त जानकारी देने का आव्हान किया। 
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी धीरज मित्तल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार साइबर जागरूकता दिवस फरवरी माह के दूसरे मंगलवार को देशभर में मनाया जाता है। उन्होंने साइबर जागरूकता के तहत भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम एवं संगोष्ठी के बारे में बताया। साइबर क्राइम थाना के प्रोग्रामर विजय सोनी के द्वारा साइबर सुरक्षा के सम्बंध में विस्तार से सभी को जानकारी दी गयी। कार्यशाला में कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में एनआईसी भरतपुर की तरफ से साइबर जागरूकता कहानी एक आम आदमी का सफर और सुरक्षित इन्टरनेट दिवस नामक फोल्डर उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को वितरित किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है