पूर्व विदेश मंत्री स्व नटवर सिंह की स्मृति में 1 दिसंबर को होगा नटवर प्रीमियर लीग का आयोजन
विधायक ने नटवर सिंह मेमोरियल ट्रॉफी का किया लोकार्पण, दो चरणों में होगी प्रतियोगिता, ग्राम पंचायत व एनपीएल स्तर पर खिलाडी प्रतियोगिता में शामिल, नदबई व उच्चैन में होगा आयोजन
भरतपुर में पूर्व विदेश मंत्री स्व नटवर सिंह की स्मृति में नटवर प्रीमियर लीग का आयोजन दिसंबर में होगा। शनिवार को नदबई विधायक जगत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी और NPL ट्रॉफी का अनावरण किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ 1 दिसंबर को होगा। इसके लिए टीम 24 नवंबर से 28 नवंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगी। इस अवसर पर विधायक जगत सिंह ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और उनकी फिटनेस बढ़ाने का जरिया बनेगा। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और एक ऐसा मंच देना है जहां से वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। पहले चरण में पंचायत स्तर पर टेनिस बॉल से मुकाबले होंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक टीम भाग ले सकेगी। पंचायत स्तर पर विजयी टीमों को NPL के लिए क्वालीफाई किया जाएगा। दूसरे चरण में मुकाबले सफेद लेदर बॉल से खेले जाएंगे। पंचायत स्तर से चयनित दोनों ब्लॉकों (नदबई और उच्चैन) की टॉप 4-4 टीमें कुल 8 टीमों के रूप में लीग मुकाबले खेलेंगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय