जयपुर में बोलेरो सवार बदमाशों ने 41 लाख लूटे:क्रिप्टोकरेंसी का झांसा देकर बुलाया

जयपुर में एक युवक से 41 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। क्रिप्टोकरेंसी देने का झांसा देकर बदमाशों से मिलने बुलाया था। भागते समय पीछा करने पर बदमाश उनकी कार को टक्कर मारकर फरार हो गए। सोडाला थाने में पीड़ित ने नामजद मामला दर्ज करवाया है। SHO (सोडाला) सुरेन्द्र सिंह ने बताया- पशुपतिनाथ कॉलोनी शास्त्रीनगर निवासी गजेन्द्र राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह अकाउंट्स के साथ यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में निवेश का काम करता है। उसने दो बार परिचित अरबाज निवासी शास्त्री नगर से यूएसडीटी खरीदी थी। रविवार रात करीब 10:30 बजे 44 लाख रुपए की यूएसडीटी खरीदने के लिए सिविल लाइंस पहुंचे थे। उस समय गजेन्द्र सिंह, अशोक व उसकी पत्नी, सद्दाम, अरबाज और राजकमल साथ थे। यहां पर इन सभी को दो आदमी मिले, जिन्हें अरबाज जानता था। बातचीत के दौरान सभी ने दोनों आदमियों को 41 लाख रुपए गिनवा दिया। रुपए गिनने के बाद उक्त दोनों व्यक्तियों को यूएसडीटी डालने के लिए कहा तो दोनों व्यक्ति 41 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर बोलेरो कार में बैठकर भाग गए। उसके बाद पीड़ित और उसके परिचितों ने बदमाशों को पीछा करते हुए अजमेर रोड की तरफ गए। यहां पर बोलेरो से उतरे बदमाश पीड़ित की गाड़ी पर लाठी-सरिए से वार किया। वहीं दूसरी कार के टक्कर मारकर फरार हो गए। रिपोर्ट में पीड़ित सुनिल चौपड़ा सहित अन्य पर 41 लाख रुपए लूटने के आरोप लगाए है।






