पंचायत समिति गोविंदगढ़ में मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना को लेकर ई-ग्राम प्रभारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के सभागार में उपखण्ड अधिकारी गोविन्दगढ़ के आदेशनुसार आज दिनांक 26 जून को समस्त ई-ग्राम प्रभारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रिछपाल मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परियोजना के अंतर्गत गांव गांव तक राजकीय सुविधाओं की स्थिति और जनता की ओर से उनके उपयोग में मॉनिटरिंग करने के लिए ई ग्राम कार्ययोजना विकसित की गई है । जिसके जरिए किसी भी समय ऑनलाइन सरकारी एवं सुविधाओं की स्थिति को जाना जा सकता है
जिसे लेकर BSO रिछपाल मीणा ने समस्त ग्राम प्रभारीयों को प्रशिक्षण दिया जिन गांवों में सरकारी योजना के तहत मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं पानी ,बिजली ,चिकित्सा अन्य के बारे में दिए गए प्रपत्र में भरकर जानकारी प्राप्त करेंगे और ग्रामीणों को जो भी सुविधा नहीं मिल रही है उनके बारे में अवगत कराया जाएगा ग्रामीणों को जागरुक भी किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रिछपाल मीणा, सांख्यिकी निरीक्षक मंजू कुमारी ,दीपक जैमन (संगणक) विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा, सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ,सहायक विकास अधिकारी लेखराज सैनी एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारी,विद्यालय सहायक,कृषि पर्यवेक्षक, कनिष्ठ सहायक,ओर रोजगार सहायक मौजूद रहे।