राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवं विकास परिषद के द्वारा होगा आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण
राजगढ़ अलवर
राजगढ़ (ढिगावडा):- जिस प्रकार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा उसी के साथ इससे बचाव हेतु प्रयास भी बढ़ाए जा रहे हैंl पंचायत समिति राजगढ़ की ग्राम पंचायत ढिगावडा में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवम् ढिगावडा विकास परिषद के सहयोग से ग्रामीणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा पिलाया जाएगाl इसके लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश सैनी एवम् कम्पाउन्डर चिरंजी लाल द्वारा औषधियुक्त काढ़े के पैकेट विकास परिषद के युवा कार्यकर्ता नरेश योगी को सौंपे गएl नरेश योगी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा राजकीय औषधालय के दिशा निर्देश अनुसार काढ़ा बनाया जाएगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में घर घर जाकर लगातार 5 दिन तक काढ़ा पिलाया जाएगाl जिसमे दिनांक 5 अगस्त को सादन बास एवम् सोनेत बास, 6 अगस्त को चंदूपुरा, 7 अगस्त को बाढ़ ढिगावडा, 8 अगस्त को परलीवाल ढिगावडा तथा 9 अगस्त को शेष ग्राम पंचायत में काढ़ा पिला क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगाl राजकीय आयुर्वेदिक डॉ महेश सैनी ने बताया कि ये काढ़ा आयुर्वेदिक औषधियों से बनाया गया है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होती हैl
महावीर सैन की रिपोर्ट