नौगावा मे श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा एवं भंडारे का हुआ आयोजन
नौगांवा नगरपालिका में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा एवं विशाल झाँकिया निकाली गई। बस स्टैंड स्थित श्रीहनुमान मंदिर पर हुनमान मंदिर सेवा समिति के द्वारा रामायण का पाठ रखा गया। रामायण पाठ के समापन पर हवन यज्ञ किया गया और आरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमे हजारों श्रद्धांलुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को श्री बाल हनुमान सेवा समिति नौगांवा के द्वारा किया जाएगा। श्री बाल हनुमान सेवा समिति के द्वारा सभी ग्रामवासियो के सहयोग से बैंड बाजो एवं डीजे के साथ भव्य भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बस स्टैंड स्थित सरकारी स्कूल वाले हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होकर नौगांवा कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई वापिस हनुमान मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा के दौरान इत्र वर्षा, रंगीन आतिशबाजी भी की गई। श्रीहनुमानजी का विशाल स्वरूप व शिव तांडव नृत्य लोगो के आकर्षण प्रमुख केंद्र रहा।सोनू सुदामा ग्रुप अलवर के द्वारा विशाल झाकियों एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई। शाम को भव्य महाआरती की गई और आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
मुबारिकपुर नगरपालिका में भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर चौक पर हनुमान भक्तों के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया तथा रात्रि को श्री श्याम सखा मंडल मुबारिकपुर एवं ग्राम वासियों के सहयोग से सुंदरकांड का पाठ किया गया।