अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक गिरफ्तार

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा एवं वृत्ताधिकारी वृत भुसावर धर्मेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी नरेंद्र सिंह उ.नि.द्वारा टीम गठित की जा कर कार्यवाही की गई। दिनांक 22.02.2025 को थानाधिकारी नरेंद्र सिंह उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भरतपुर गेट कस्बा वैर पत्थर की टाल के सामने बझेरा रोड से सुरेन्द्र कुमार पुत्र हजारी लाल जाति नाई उम्र 58 साल निवासी नगायच मन्दिर कस्बा वैर पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर के कब्जे से Rockberg Premium Srtong Beer की 14 कैन व Kingfisher Strong की 18 कैन तथा देशी सादा मदिरा 180 Ml , लाल ढक्कन के 384 प्लास्टिक पव्वे,दो की पैड मोबाइल,दो एण्ड्रायड मोबाइल एवं अवैध शराब की बिक्री के 2500 रुपए तथा एक डी फ्रीज को जरिए फर्द जप्ती जप्त किया गया। मुलजिम सुरेन्द्र कुमार के विरुद्ध अपराध धारा 19/54 आवकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।






