कानिस्टेबल सामान्य के पद पर रिव्यू चयनित अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रस्तुत करने हेतु 26 मार्च को पहुंचेंगे रिजर्व पुलिस लाईन

Mar 24, 2025 - 21:52
Mar 24, 2025 - 21:54
 0
कानिस्टेबल सामान्य के पद पर रिव्यू चयनित अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रस्तुत करने हेतु 26 मार्च को पहुंचेंगे रिजर्व पुलिस लाईन

भरतपुर, 24 मार्च। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदौन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर द्वारा जारी आदेशानुसार भरतपुर जिले में चयन सूची पर लिये गये 116 अभ्यार्थियों का बायोमैट्रिक दस्तावेज सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं ड्यूटी ज्वाईन करने हेतु बुलाये जाने पर अनिच्छुक, अन्यत्र नियोजन एवं अन्य कारण से रिक्त रहे पदों को भरे जाने हेतु रिव्यू कार्यवाही किये जाने हेतु आदेश प्रदान किये जाने पर महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा चयन बोर्ड की मीटिंग का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया। 
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि चयन बोर्ड द्वारा चयन की कार्यवाही की जाकर 07 अभ्यार्थियों को वर्ग एवं वरिष्ठता अनुसार कानिस्टेबल सामान्य ड्यूटी के पद की चयन सूची पर लिया जाने का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने बताया कि कानिस्टेबल सामान्य के पद पर रिव्यू चयनित अभ्यर्थियों में अभ्यर्थी कुलदीप रौल नं.1010134, यतेन्द्र सिंह रौल नं.1010858, राजरानी रौल नं.1010013, वैभव शर्मा रौल नं.1009975, मनोज रौल नं.1009522, रिंकू कुमार मीना रौल नं.1010137 तथा अभ्यर्थी बनयसिंह रौल नं.1009830 शामिल हैैं।
 उन्होंने बताया कि समस्त चयनित अभ्यार्थियों की भर्ती की आगामी प्रक्रिया स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्रों एवं विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों आदि सहित अन्य समस्त दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज एवं स्वयं प्रमाणित छायां प्रतियों के साथ 26 मार्च बुधवार को प्रातः 9 बजे रिजर्व पुलिस लाईन भरतपुर में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं अन्य मानदेय देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित  दिनांक एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर यह मानते हुए कि अभ्यर्थी उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक नहीं है, जिससे आपका चयन नाम चयन सूची से पृथक रखने की कार्यवाही की जायेगी।
ये लाने होंगे दस्तावेज
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को सी.ई.टी./कानि.भर्ती आवेदन/शारीरिक मापतील एवं सीबीटी का प्रवेश-पत्र, दो फोटोयुक्त पहचान पत्र, वित्तीय वर्ष 2022-23 आर्थिक पिछड़ा वर्ग का प्रमाण-पत्र,  समस्त मूल शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र, प्रधानाचार्य द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र, दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ 10 पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो, विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र, भूतपूर्व सैनिक का एन.ओ.सी.,डिस्चार्ज व पेंशनर होने का प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र यदि विवाहित हो तो, आवेदक राजकीय कर्मचारी होने पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र, विधवा होने पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, विछिन्न विवाह के मामले में विवाह विच्छेद होने का दस्तावेज, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने व सजायाफता नहीं होने का शपथ पत्र,  वैवाहिक स्थिति में सन्तान संबंधी शपथ पत्र, एक से अधिक जीवित पति अथवा पत्नि नहीं होने का शपथ-पत्र, वचन पत्र तम्बाकू, धूम्रपान नहीं करने का शपथ-पत्र, परिवार के सदस्यों द्वारा स्वच्छ शौचालय का उपयोग किये जाने का शपथ-पत्र तथा दहेज नहीं लेने अथवा दहेज नहीं देने का शपथ-पत्र आदि दस्तावेज सत्यापन के समय साथ लाने होंगे।

  • कौशलेंद्र दत्तात्रेय

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................