हरित विद्यालय योजना अंतर्गत 140 छात्रों को फील्ड विजिट कराई

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के लगभग 140 छात्रों को हरित विद्यालय योजना के अंतर्गत फील्ड विजिट कराई गई । टूरिस्ट बसों के माध्यम से छात्रों को अलवर के मोती डूंगरी ,सागर, मूसी महारानी की छतरी और अलवर संग्रहालय आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने अति उत्साह के साथ संग्रहालय में स्थित पुरातात्विक प्राचीन धरोहरों का अवलोकन किया और उनके सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व से रूबरू हुए। विद्यार्थियों को मोती डूंगरी अलवर में भ्रमण के दौरान प्रातः कालीन अल्पाहार तथा सागर, महारानी की छतरी की पर भ्रमण के बाद स्वास्थ्यवर्धक व पौष्टिक भोजन कराया गया। लौटते समय छात्रों ने वल्लभ शाह की कुटिया का भी भ्रमण किया और संध्याकालीन अल्पाहार भी ग्रहण किया। इस फील्ड विजिट के माध्यम से विद्यार्थी अपने सांस्कृतिक वैभव एवं गौरव ऐतिहासिक गौरव से परिचित होकर अति उत्साहित दिखाई दिए। सभी छात्रों के मुखारविंद पर भ्रमण की खुशी दिखाई दे रही थी। सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। छात्रों के साथ पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के पीएम श्री प्रभारी अशोक मीणा, उप प्रधानाचार्य धनेश गर्ग , धर्मेंद्र लोढ़ा ,श्रीमती रेखा चौधरी, श्रीमती पूजा सिंधी , अभिषेक कौशिक ,सुश्री रश्मि शर्मा तथा मुनेश कुमार शर्मा भी छात्रों के मार्गदर्शन, सहायता ,व्यवस्था हेतु उपस्थित रहें।






