खेत में सरसों काटने गए दलित परिवार पर जाती विशेष के लोगों द्वारा किए गए हमले में फरार चार आरोपी गिफ्तार

रामगढ़ (अलवर/राधेश्याम गेरा) खेत में सरसों काटने गए हरिजन जाती के परिवार पर जाती विशेष के लोगों द्वारा किए गए हमले में फरार चार आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस संजीव नैन ने बताया कि ग्राम गोहा थाना रामगढ़ निवासी मुकेश पुत्र रतन लाल जाती जाटव ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23 फरवरी 2025 को प्रात नौ बजे परिवार के साथ अपने खेत पर सरसों काटने गया तो वंहा गांव के जाती विशेष के 20 बाइस लोगों ने हमला कर दिया ।इस मामले में रामगढ़ थाना पुलिस ने धारा 189 (2),115(2),126(2 ),329 (3),109(1) ,74बीएनएस आदि में दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के निर्देशन में डीएसपी सुनील प्रसाद के सुपरविजन में थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर वांछित फरार आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रुजदार, मुस्ताक़, आरिफ पुत्रान रहमान, मौहम्मद कैफ पुत्र मुस्ताक निवासी चौकी थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में डीएसपी सुनील प्रसाद शर्मा, बिजेंद्र सिंह थाना अधिकारी, एएसआई दयाचंद, हैड कांस्टेबल तेजसिंह, कांस्टेबल महबूब ,मूल्या राम,शहरुन, सुनील,आकाश थाना रामगढ़ शामिल रहे।






