अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली

खैरथल (हीरालाल भूरानी) अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने बताया कि 8 मार्च को महिला दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है उन्होंने अधिकारियों को विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को फसल बीमा एजेंसी को एक्टिव रखकर किसानो द्वारा कराए गए बीमा का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीएचईडी को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, जेजेएम के तहत लक्ष्यानुरूप नल कनेक्शन पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को पालनहार व पेंशन सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करने, विद्युत विभाग को विभागीय योजनाओं के अनुसार पात्र लोगों को लाभान्वित करने एवं प्रस्तावित जीएसएस की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने बिजली सप्लाई एवं ट्रांसफार्मर बदलने की अवधि की जानकारी प्राप्त कर तय समय सीमा के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने एवं सुचारू सप्लाई उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश, समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल, नगर परिषद खैरथल आयुक्त मुकेश शर्मा, कोऑपरेटिव सुरेंद्र सैनी, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूरणमल मीणा, खनिज विभाग, इरिगेशन, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, ट्रांसपोर्ट, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






