गोविंदगढ़ में श्रीश्याम बाबा की निकली 3100 कलशों की शोभायात्रा, प्राण प्रतिष्ठा के बाद 10 को होगा विशाल भंडारा
गोविंदगढ़, (अलवर) गोविंदगढ़ कस्बे स्थित खाटूश्याम नगर में क्षेत्र के पहले भव्य श्री खाटू श्याम मंदिर में बाबा खाटूश्याम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 3100 कलशों की भव्य शोभायात्रा रामबास गांव से प्रारंभ होकर गोविंदगढ़ कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची। इस शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियां सहित घोड़ा बग्गी पर बाबा श्याम की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की हजारो की तादाद में संख्या देखते ही बन रही थी श्रद्धा का भक्ति का ऐसा ज्वार उमर पड़ा की चारों ओर बाबा श्याम के प्रतिक ही प्रतीक नजर आ रहे थे।
पंडित जगदीश शास्त्री ने बताया कि आज यहां पर 3100 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जहां भगवान गणेश का प्रथम पूजन किया गया पूरे गोविंदगढ़ में नगर भ्रमण किया गया। कस्बे में लोगों ने हर्सोल्लास से भगवान की आरती उतारी जिसके बाद खाटू श्याम नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर कलश यात्रा पहुंची। कल 9 तारीख को रात्रि को बाबा श्याम का जागरण का आयोजन किया जाएगा । और 10 तारीख को प्रातः 9:00 बजे के लगभग भगवान श्याम बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी इसके बाद हवन होगा पूर्ण आहूति के पश्चात दिव्य भंडारा होगा जिसमें क्षेत्र के सभी लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।