यूनिक एकेडमी स्कूल में मनाई होली

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के तहसील कार्यालय के पीछे स्थित यूनीक अकैडमी स्कूल में बुधवार को होली की छुट्टी से पहले होली का पर्व स्कूल में मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.मारिया ने जानकारी देते हुए बताया ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है। प्रतीक रूप से यह भी माना जाता है कि प्रह्लाद का अर्थ आनन्द होता है। वैर और उत्पीड़न की प्रतीक होलिका (जलाने की लकड़ी) जलती है और प्रेम तथा उल्लास का प्रतीक प्रह्लाद (आनंद) अक्षुण्ण रहता है। इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल क्लिमेंटाइन ने जानकारी देकर बताया स्कूल में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने रंगोली बनाई, कागज पर ड्राइंग करके पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल की हेड गर्ल अनुमति, स्कूल के हेड बॉय अयान अली, स्कूल कैप्टन मुबाशिर, सुफियान खोखर, अंजू , जाकिर सर आदि लोग उपस्थित रहे।






