पंचम श्रीदाऊजी फाग महोत्सव की बैठक कल

गुरला (बद्रीलाल माली) शक्करगढ़ कस्बे में स्थित श्री दाऊजी मंदिर में 17 मार्च को पांचवां फाग महोत्सव विशाल स्तर पर मनाया जाएगा जिसकी अग्रिम तैयारियों को लेकर समस्त महिला मंडल शक्करगढ़ सदस्यो की कल बैठक रखी गई है।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भव्य फाग महोत्सव जिसमें इस वर्ष परम श्रद्धेय गौवत्स श्री दिव्यांशु जी दाधीच फाग के मधुर भजनों का आनंद अपनी मधुर वाणी से प्रवाहित करेंगे।






