पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र के खाली जमीन पर एक व्यक्ति का पेड़ से लटका मिला शव

अलवर ,राजस्थान
अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत शांतिकुंज स्थित एक खाली जमीन में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
घटना की जानकारी देते हुए एएसआई ओम प्रकाश ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिली थी कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेंद्रसिंह के एक खाली जमीन पर लगे पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे युवक के पास से कागजात मिले जिसमें युवक की पहचान आशिक खान पुत्र सल्लू खान निवासी शामदा मुंडावर का रहने वाला है। जिसको पेड़ से उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- अनिल गुप्ता






