महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की स्वीकृति को लेकर सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को सैनी विकास समिति के तत्वाधान मे मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन को लेकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह सैनी ने बताया कि समाज सुधारक, शिक्षा जगत के महान क्रांतिकारी, दलित व पिछड़े लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने वाले महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पिछड़े वर्गों के द्वारा पूरे भारतवर्ष में मनाई जाती है। सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 11 तारीख को ऐच्छिक अवकाश की जगह सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई। वही समिति द्वारा 11 अप्रैल को ज्योतिराव फूले जयंती मनाने हेतु स्वीकृति के लिए भी ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सैनी समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम सैनी, राधेश्याम सैनी, नेमीचंद सैनी, विष्णु सैनी, युवा, भजन सैनी, धारा सैनी सहित सैनी समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,