कंपनी में काम करते समय श्रमिक की मौत,परिवारजनों ने कंपनी मालिक व ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप

अलवर ,राजस्थान
अलवर शहर के उद्योग नगर थाना अंतर्गत एक श्रमिक की कंपनी में काम समय मौत हो गई। परिवार जनों ने कंपनी मालिक व ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस मामले में एएसआई महेश चंद शर्मा ने बताया मृतक का नाम वर्षद खान पुत्र शहाबुद्दीन उम्र बख्तल की चौकी एम आई ए रोड अलवर का रहने वाला है।वह उद्योग नगर में विंटेज लिमिटेड कंपनी में काम कर रहा था तभी ऊंचाई से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लेकर आए जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में एडवोकेट पाले ख़ान ने बताया श्रमिक की जो मौत हुई है ठेकेदार ने कोई भी उनको इंस्ट्रूमेंट नहीं दिए नहीं उनको सेफ्टी वैलिडिटी और ना ही कैप दी। उन्होंने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि जब युवक ने काम करने से मना किया तो उनको कंपनी से निकलने की धमकी भी दी गई। और काम करते समय युवक का पैर फिसल गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।






