खंडेलवाल समाज के तीसरी बार चुने अध्यक्ष रमेश ठाकुरिया

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
शुक्रवार को खंडेलवाल वैश्य समाज का होली मिलन समारोह खंडेलवाल धर्मशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया। समाज कि लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाइयां दी। समाज के तीसरी बार बने अध्यक्ष मास्टर रमेश चंद्र ठाकुरिया ने बताया कि इस अवसर पर गत वर्षो में हुए आमद एवं खर्च का हिसाब समाज के समक्ष पेश किया गया। समाज के विशाल झालानी ने बताया कि नवयुवक मंडल का गठन भी किया गया। जिसमें आम सहमति बनने पर भानु गुप्ता को नवयुवक मंडल अध्यक्ष बनाया गया।
इस मौके पर भानु गुप्ता का माला पहनकर समाज के नवयुवकों में जैकी काठ ने सम्मान किया। समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भानु गुप्ता को निर्देशित किया गया कि शीघ्र टीम गठित कर समाज हित के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं। मौके पर मनीष झालानी अनिल घीया चंद्र प्रकाश राजेंद्र झालानी बलराज गुप्ता हेमंत खारवाल विपिन झालानी अविनाश खारवाल आदि सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।






