भारत और राहुल यादव का एसएससी सीजीएल में हुआ चयन, ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
क्षेत्र के नांगलरुपा गांव निवासी दो युवाओं का एसएससी सीजीएल में चयन हुआ है। कस्टम एंड एक्साइज मुंबई में इंस्पेक्टर महेंश चंद यादव ने बताया कि नांगलरुपा गांव निवासी राहुल यादव पुत्र रामवीर यादव ने एसएससी सीजीएल में 186 वीं रैंक हासिल की। जिस पर राहुल यादव चयन विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद हुआ है। भारत यादव पुत्र हरवीर यादव ने एसएससी सीजीएल परिणाम में आल इंडिया 2954वी रैंक हासिल कर केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पद पर पर हुआ है। दोनों युवाओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता को एवं प्रेरणा स्रोत के रुप में अपने मामा व्याख्याता रुप सिंह यादव व कस्टम एंड एक्साइज मुंबई इंस्पेक्टर महेश चन्द यादव को दिया है। वही दोनों चयनित युवाओ का ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया। इस दौरान हरिकिशन यादव, प्रसादी लाल, बाबूलाल, दुली चन्द, रामखिलारी, रघुवीर, जगदीश यादव, धनपाल यादव, रामावतार, राजेंद्र प्रसाद यादव, हरिओम यादव, शिवलाल यादव, लाल चंद, विजय सिंह, रामवीर यादव, कालीचरण, बच्चू सिंह, समय सिंह यादव, हरपाल, निरंजन, दल्ला राम, अशोक के अलावा समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






