गोविन्दगढ़ ब्लॉक के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन शरू
गोविन्दगढ़, (अलवर) महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोविन्दगढ़ ब्लॉक में संचालित 12 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (MGGS) में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी शाला दर्पण के माध्यम से एप्लाई कर सकेंगे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि गोविन्दगढ़ ब्लॉक के बड़ौदामेव, मीणा का बास, भयाडी, रामबास , मूडपुरी खुर्द, पाकसेड़ी ,प्लानखेड़ा, सिरमौर, हरसौली, सिंगराका, जहानपुर, बिदुका में https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/StudentAdmission/Home/HomePage.aspx पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए आज 10 मई से 12 मई तक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।
13 मई को एडमिशन के लिए प्राप्त आवेदनों की लिस्ट संबंधित स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी। इसके बाद 14 मई को लॉटरी के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसके साथ ही हर स्कूल में भामाशाह कोटे के तहत 10 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। सलेक्ट होने वाले विद्यार्थियों की सूची को विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर 15 मई को लगाया जाएगा। जिसके आधार पर परिजन अपने बच्चों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही एडमिशन करा सकेंगे।