उदयपुरवाटी हॉस्पिटल में सुविधा विस्तार करवाने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित हॉस्पिटल में ट्रोमा सेंटर का भवन तैयार हैं उसके दरवाजे आमजनता के लिए शीघ्र खुलवाने, हॉस्पिटल में आँखों का डॉक्टर लगवाने,माता बहनों के लिए सीजीरियन डीलीवरी की सुविधा चालू करने,बंद पड़े शिशु आईसीयू कक्ष चालू करने,हॉस्पिटल में फिजिसियन डॉक्टर लगाने,सहित हॉस्पिटल में मरीजों को 60 मिनट के भीतर समय पर जांच उपलब्ध करवाने की मांग की। इस दोहरान पार्षद भगीरथ तंवर,महेश अग्रवाल सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।






