सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ईमित्र केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग महुवा प्रोग्रामर लवकेश मीना की अध्यक्षता में ई-मित्र केदो द्वारा ग्राहकों से अधिक रकम वसूलने की शिकायत को लेकर मंगलवार को एकटीम गठित कर महुवा नगरपालिका क्षेत्र के ईमित्र कियोस्क धारकों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम जोड़ने का कार्य की अधिकता को देखते हुए सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आमजन को बेहतर ई-गवर्नेन्स सेवायें देने , ओवरचार्जिंग नहीं करने हेतु संबंधित ई मित्र कियोस्क को निर्देशित किया गया। ई-गवर्नेंस सेवाओं के पर्यवेक्षण एवं और बेहतर बनाने के लिये आमजन के साथ भी वार्ता की गई। इस दौरान लगभग 10 ई मित्रो का निरीक्षण किया गया। जिसमें से ईमित्र कियोस्क द्वारा अधिक वसूली लेते पाए जाने के कारण खाटूश्याम ई मित्र सेंटर, रामबाबू की बगीची महवा ई मित्र मैं कमी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जावेगी साथ ही सभी ई मित्र धारकों से डिजिटल आवेदन में पाई गई कमियों को सही करने के निर्देश दिये गये। जिससे आमजन को ई मित्र सेवाओं से संबंधित समस्याओ से राहत प्रदान हो सके। निरीक्षण के दौरान चंद्र प्रकाश जैन सहायक प्रोग्रामर , समरथ लाल मीना सहायक प्रोग्रामर एवं इलियास अहमद सूचना सहायक भी मौजूद रहे।






