विधानसभा में उठाई जेजेएम की अनियमितताओं की गूंज, सरकार से की त्वरित कार्रवाई की मांग
महवा में व्याप्त जल संकट पर गूंजे विधायक राजेंद्र मीणा।

महुवा (अवधेश अवस्थी) राजस्थान विधानसभा में महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन (JJM) योजना में हो रही अनियमितताओं और जल संकट को लेकर जोरदार तरीके से मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानसभा में स्पष्ट रूप से कहा कि महुवा विधानसभा क्षेत्र में पानी की भयावह समस्या बनी हुई है, जिससे न केवल आमजन, बल्कि मवेशी भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। लोग पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर होने को मजबूर हैं, जो कि सरकार की हर घर नल से जल योजना की विफलता को उजागर करता है।
विधायक राजेंद्र मीणा ने सदन में बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान जल जीवन मिशन योजना में महुवा विधानसभा क्षेत्र मेंभयंकर अनियमितताएँ हुईं, जिससे वहाँ के कार्य अधूरे रह गए और योजना के नाम पर केवल चहेतों को लाभ पहुंचाया गया। आमजन जिनके घरों में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत थी, वे अब भी इस योजना से वंचित हैं। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर घर जल पहुंचाने का सपना महुवा में कांग्रेस शासन में हुए भ्रष्टाचार के चलते ध्वस्त हो रहा है" और यदि इसे जल्द नहीं सुधारा गया तो यह महुआ विधानसभा क्षेत्र कीजनता के साथ सीधा अन्याय होगा।
महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने जलदाय मंत्री से महुवा विधानसभा क्षेत्र मेंतत्काल प्रभाव से जल जीवन मिशन के तहत बंद पड़े कार्यों को पुनः शुरू करवाने और उन घरों तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की, जो अब तक इस योजना से वंचित रह गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इस योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि पानी जैसी बुनियादी जरूरत किसी भी नागरिक के लिए एक संघर्ष न बने। उन्होंने जलदाय मंत्री से जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने की अपील की ताकि महुवा क्षेत्र में जल संकट का स्थायी समाधान निकाला जा सके और हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँच सके जिससे आगामी गर्मी में पेयजल की समस्या का आमजन को स्थाई ने समाधान हो सके।






