भिवाड़ी में विशेष सफाई अभियान के दौरान 510 टन कचरा उठाया, आधुनिक प्लांट की होगी स्थापना

खैरथल-तिजारा, (19 मार्च/ मुकेश कुमार) नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा 28 जनवरी से 3 मार्च तक चलाए गए विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत 510 टन कचरा उठाया गया। अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा किया गया। अभियान के तहत चार टास्क फोर्स टीमों ने शहर के 60 वार्डों एवं प्रमुख सड़कों की सफाई सुनिश्चित की।
शहर में स्वच्छता को लेकर अभियान में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए जिसके तहत 45 नए डस्टबिन मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों में स्थापित किए गए, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे। इंटेग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान के तहत वैज्ञानिक निस्तारण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी समय में इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान के तहत भिवाड़ी में 150 टन प्रतिदिन की क्षमता वाले कचरा प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वेस्ट-टू-एनर्जी एवं वेस्ट-टू-कॉम्पोस्ट मॉडल के तहत कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही, एक कॉमन बायो-CNG प्लांट की स्थापना की जाएगी, जिससे कचरे से बायोगैस का उत्पादन कर उसका उपयोग किया जा सकेगा। ऑटो-टिप्परों का संचालन 2-3 बार प्रतिदिन किया जाएगा, और टिपरों की ट्रिप संख्या बढ़ाकर रात्रिकालीन कचरा संग्रहण की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी से और प्रभावी बनाने के लिए आमजन को भी कचरा प्रबंधन में सहयोग करने की अपील की गई है।






