कृषक प्रशिक्षण के लिए कृषक दल रवाना

Mar 19, 2025 - 20:25
 0
कृषक प्रशिक्षण के लिए कृषक दल रवाना

भरतपुर, (19 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के तहत राजस्थान कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्धन के लिए कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) परियोजना के अन्तर्गत कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ युवा कृषकों को राज्य से बाहर देश के विभिन्न राज्यों में कृषि एवं पशुपालन नवीनतम तकनीक के प्रशिक्षण हेतु बुधवार को अतिरिक्त निदेशक कृषि (ति.) भरतपुर सम्भाग देशराज सिंह द्वारा कृषक दल की बस को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 
अतिरिक्त निदेशक कृषि ने बताया कि 7 दिवसीय वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन विषय पर अन्तर राज्यीय कृषक प्रशिक्षण पं. दीनदयाल पशु चिकित्सा वि.वि. एवं गौ अनुसंधान निदेशालय, दुवासु, मथुरा (उ.प्र.) को भेजा गया। उन्होंने बताया कि कृषक प्रशिक्षण 19 से 25 मार्च तक चलेगा इसमें जिले के 40 किसानों, पशुपालकों को उन्नत एवं नवीन वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश चन्द महावर ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जिले को 02 राज्य से बाहर कृषक प्रशिक्षण के लक्ष्य प्राप्त हुये थे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण दल कृषक, पशुपालन के आधुनिक नवाचार, आमदनी में बढोतरी एवं उन्नत कृषि के गुर सीख सकेंगे। 
उप परियोजना निदेशक आत्मा अमर सिंह ने कृषक प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दल के प्रभारी बदन सिंह डागुर, स.कृ.अ. व सह प्रभारी दलवीर सिंह, कृषि पर्यवेक्षक रहेंगें। उन्होंने बताया कि इसमें प्रगतिशील कृषक लज्जाराम, विजय सिंह, पं.स. बयाना रामहंस, गोरधन पं.स. नदबई सतीश चन्द, अयज पाल पं.स. सेवर एवं अन्य पंचायत समितियों से भी कृषक शामिल हुये हैं। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि हब्बल सिंह, सहायक निदेशक कृषि राधारमण शर्मा, सहायक निदेशक कृषि (वि.) चरन सिंह एवं कृषि अधिकारी रूपेन्द्र मीणा आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है