राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं लक्ष्यों संबंधी बैठक 23 को होगी आयोजित

भरतपुर, (19 मार्च) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं लक्ष्यों संबंधी बैठक 23 मार्च रविवार को दोपहर बाद 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारी बैठक में मय सूचनाओं एवं प्रगति के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग अपनी सूचनाऐं 21 मार्च तक कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 7 एवं ई-मेल आईडी rajbha@nic.in पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार अपनी सूचनाऐं गूगल लिंक में अविलम्ब रूप से पूर्ण भरवाया जाना सुनिश्चित करें।






