केपीआई के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए सुवाणा ब्लॉक के प्रधानाचार्य को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

गुरलाँ (सत्यनारायण सेन) भीलवाड़ा महाराणा प्रताप सभागार के टाउन हॉल में आयोजित समारोह में केपीआई के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाले पीईईओ / यूसीईईओ को सम्मानित किया गया
जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार माह फरवरी 2025 में केपीआई (Key Performance Indicator) के अंर्तगत जिले के समस्त ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाले सीबीईओ/पीईईओ / यूसीईईओ को दिनांक 19.03.2025 को जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा सुवाणा ब्लॉक में प्रथम रेक आने पर रा.उ.मा.वि सेथुरिया के प्रधानाचार्य गोवर्धन लाल कुमावत को प्रशस्ति पत्र दिया गया अरूणागारू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, रामेश्वर लाल जीनगर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा, अरविंद शर्मा, दिनेश विश्नोई, योगश सेन, शंकर लाल कु, उमा वैष्णव एवं पीईईओ सेथुरिया के सभी स्टाफ मौजूद रहे, गुरलाँ आने पर कजोडी मल सेन, बालूराम, दिनेश सेन, नरपत सिंह,सत्यनारायण सेन शम्भू लाल गाडरी सहित ग्राम वासियों ने स्वागत एवं बधाई दी






