विद्यालय में बच्चों को करवाया गया मॉक ड्रिल का अभ्यास

बहरोड़ (मयंक जोशीला) देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकारी द्वारा जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार बहरोड़ क्षेत्र के गण्डाला गांव में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शनिवार को आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के निर्देश पर हुए इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में बच्चों और नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना था। मॉक ड्रिल में हूटर बजते ही छात्रों ने कक्षा में बेंच के नीचे छिपकर व खुले मैदान में बैठे बच्चों ने जमीन में लेटकर बचाव का अभ्यास किया। विद्यालय में बच्चों ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रदर्शन किया। साथ ही घायलों की सहायता अभ्यास भी कराया गया। इस अभ्यास में विद्यालय स्टॉफ ने पूरा सहयोग किया और बच्चों ने भी सफल आयोजन किया। इस आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ा और समाज में आपदा के प्रति जागरूकता का संदेश भी गया।






