राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1582 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

बहरोड़ (मयंक जोशीला) नवीन न्यायालय परिसर बहरोड में ऑनलाइन व ऑफलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-लिटीगेशन प्रकरणों एवं बहरोड, नीमराणा न्यायालय व बहरोड, नीमराना राजस्व न्यायालय में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु कुल 03 बेंच का गठन किया गया। जिसमें बेंच के अध्यक्ष आँचल अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01), पूर्णिमा यादव (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01), नितिशा ( सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नीमराणा) रहे तथा बेंच के सदस्य भूपेन्द्र कुमार (अधिवक्ता), घनश्याम प्रजापत (अधिवक्ता), देवानंद (अधिवक्ता) रहे। जिसमें बहरोड व नीमराणा न्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं प्री लिटिगेशन प्रकरणों सहित कुल 1582 प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना के कुल 14 प्रकरणों में 17528000 का अवार्ड हुआ। इस दौरान न्यायालय में विद्युत विभाग बहरोड के अधिकारीगण एवं कर्मचारी, अधिवक्ता गण एवं न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।






