देवता को प्रसाद चढ़ाने जा रहे एक की मौत दूसरा घायल उपचार जारी

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे सड़क मार्ग के मध्य स्थित औधोगिक क्षेत्र के समीप कार व बाईक में भिंड़त हो गई। भिंड़त में बाईक सवार एक जने की मौत हो गयी। राजगढ़ पुलिस थाने के एएसआई हीरालाल ने बताया कि सूचना मिली की एक चौपहिया वाहन व बाईक में भिंड़त हो गई है। जिसमे एक बाईक सवार की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां दोनो को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जिसमे धामला का बास, थानाराजाजी निवासी राजू सैनी पुत्र मनोहरलाल सैनी को मृत घोषित कर दिया एवं ओमप्रकाश सैनी को उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कर लिया है। एएसआई हीरालाल ने बताया कि दोनों भाई बाईक पर सवार होकर करनावर, बसवा में देवता के प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। वही दूसरी ओर कार सवार बांदीकुई की ओर से आ रही कार ने बाईक को टक्कर मारदी। जिसमे एक जने की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रविवार की सुबह होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






