डीजे लगाते समय हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत मचा कोहराम

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के काला खोह गांव में दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में डीजे का काम करने वाला गिर्राज राजपूत 11000 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के नयाबास का रहने वाला था।
घटना के समय गिर्राज डीजे लगाने काला खोह गांव गया था। गेट सेट करते समय वह हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आया और नीचे गिर गया। उसी दौरान डीजे का भारी गेट भी उसके ऊपर गिर पड़ा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गिर्राज परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और उसकी एक-दो साल की छोटी बेटी भी है। घटना के बाद घर में मातम छा गया है। अकबरपुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।






