मंथन स्पेशल स्कूल में मातृ शक्ति सर्वोच्च शक्ति कार्यक्रम आयोजित, दिव्यांग बच्चों की माताओं का किया सम्मान

बहरोड़ (मयंक जोशीला) मंथन स्पेशल स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर शनिवार को महिला स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० सुम्मी यादव एवं विशिष्ट अतिथि सतीश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष महावर समाज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यशाला में डॉ० सुम्मी यादव ने कार्यक्रम में आई हुई दिव्यांग बच्चों की माताओं को बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए टिप्स बताए। अपने संबोधन में डॉ० यादव ने बताया कि हाइजीन, संतुलित आहार के साथ दिनचर्या में व्यायाम, ध्यान को अपनाने से हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जंक फ़ूड में इस्तेमाल होने वाला पाम आयल स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है अतः जंक फ़ूड के सेवन से हमें बचना चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि सतीश गुप्ता ने जादू की कला से दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों का मनोरंजन किया। कागज से नोट बनाना, माइंड रीडिंग से मन में सोची हुई बातों को बताना, कटी हुई रस्सी को वापस जोड़ना, जादू से फूल बनाना आदि जादू के खेलों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं मंथन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई एवं माताओं के बीच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही आई हुई सभी माताओं एवं बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंथन संरक्षक सुषमा गोस्वामी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० पीयूष गोस्वामी, राष्ट्रीय सचिव डॉ० सविता गोस्वामी, बहरोड़ इकाई अध्यक्ष अमित कुमार यादव, महिला इकाई सचिव रेणु गोयल, कोषाध्यक्ष चेतना यादव, सह कोषाध्यक्ष अमिता यादव, विशेष शिक्षक अंकित सेन, शालिनी शर्मा, उषा देवी, मीरा सैन, स्नेहलता सहित दिव्यांग बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।






