सलेमपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
आरोपी पर विभिन्न स्थानों में चार संगीन मामले दर्ज

महुवा (अवधेश अवस्थी) सलेमपुर थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की धड़ पकड़ करने के अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाने के 10 टॉप अपराधियों में से एक 5000 रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका कॉन्स्टेबल धीरज सिंह की रही।
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सलेमपुर थाने के टॉप 10 अपराधियों में से शेर सिंह उर्फ शेरू निवासी बरगमां थाना हिंडौन को बुधवार को गिरफ्तार किया है। शेर सिंह पर विभिन्न थानों में चार संगीन मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि दिनांक तीस अक्टूबर 2023 को खेड़ला बुजुर्ग निवासी बड्डन ने मामला दर्ज कराया की उसका मकान खेड़ला बुजुर्ग में तालचिड़ी रोड पर स्थित है, 30 अक्टूबर की रात को दो व्यक्ति मेरे घर में घुसे और उन्होंने एक मोबाइल चुरा लिया और मेरी पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पत्नी के चिल्लाने पर हम दोनों भाई जाग गए।
दोनों अज्ञात व्यक्ति मोबाइल और एक थैला जिसमें हमारे आधार कार्ड वगैरह रखे थे को लेकर तालचिड़ी की तरफ भाग गए। पुलिस ने 31 तारीख को उनमें से एक आरोपी प्रेम सिंह जाटव निवासी धुर्सी का पूरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधार कार्ड वगैरह बरामद कर लिए। दूसरा आरोपी जिसकी कई थानों की पुलिस को तलाश थी, शेर सिंह उर्फ शेरू जाटव निवासी बरगमां को बुधवार को थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल बंटी सिंह, कांस्टेबल उदय सिंह, कांस्टेबल धीरज सिंह, कांस्टेबल कौशलेंद्र ,कांस्टेबल सत्यवीर सिंह की टीम गठित कर गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व भी सलेमपुर थाना पुलिस ने खेड़ला से एटीएम तोड़ने के आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने के मामले में भी बड़ी सफलता हासिल की थी।






