मेहन्दी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

नारायणपुर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र अलवर जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के निर्देशानुसार महिला मोटिवेशनल सेमिनार के तहत श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्प्रिंगडल इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को मेहन्दी व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। सेमिनार के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करके कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है जिसके कारण सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक हो सकते है। इन कारणों पर विचार विमर्श करके इस समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है और एक साकारात्मक वातावरण तैयार करना आवश्यक है।
बच्चों से होने वाले दुर्व्यवहार, बालश्रम, सड़क पर रहने वाले बच्चों को लैगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम, बाल संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम हेतु सजग रहने की जानकारी एवं बच्चों को नशे से दूर रखने की समझाइश की गई। इसके उपरांत चित्रकला व मेहन्दी प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता बालिकाओं को संस्था द्वारा गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक कमलेश सैनी, भोमसिंह यादव, सचिव सुनील कुमार शर्मा, लोकेश सैनी, गायत्री शर्मा सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।






