नेशनल हाईवे मार्ग को नारायणपुर से जोड़ने के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे नेशनल हाईवे मार्ग 248ए को नारायणपुर उपखण्ड़ की बड़ी आबादी से जोड़ने के लिए मोनू शर्मा के नेतृत्व में सुनील कुमार शर्मा, मुरारी लाल मीणा, बिन्टू गुवारिया ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन जयराम गडकरी के नाम जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्रसिंह एवं बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 248ए जिसका कार्य प्रगति पर है जो पूर्व प्रस्तावित मार्ग थानागाजी से वाया तोलावास, बामनवास कांकड़, तालवृक्ष होते हुए अलवर जाता है जिसकी कुल दूरी थानागाजी से तालवृक्ष 17.4 किलोमीटर है।थानागाजी कस्बे से तालवृक्ष वाया बसई जोगियान, नारायणपुर की दूरी 21 किलोमीटर है, लेकिन लगभग 1 लाख की बड़ी आबादी लगभग 63 राजस्व गांव इस सड़क से लाभान्वित होते हैं और दूरी का अन्तर केवल 3.6 किलोमीटर है।
नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र, तहसील क्षेत्र, नगर पालिका क्षेत्र है जिसकी स्वयं की आबादी लगभग 35000 है एवं उसके अधीन आने वाले गांवों की आबादी लगभग 1 लाख से अधिक हो जाती है। आबादी क्षेत्र को होने वाले लाभ नारायणपुर उपखण्ड़ से एनएच सड़क मार्ग से महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने में सहायक होगा। कृषि भूमि की कीमतों में वृद्धि होगी। अप्रत्यक्ष रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। परिवहन मार्गों की उपलब्धता होगी। वहीं तकनीकी बिन्दुओं में एनएच सड़क थानागाजी से तालवृक्ष तोलावास, बामनवास कांकड़ जो प्रस्तावित सड़क का रूट मैप है, वहां रेत के बड़े-बड़े टीले है जिन पर सड़क की रुकाव क्षमता बेहद कम है जो बेहद अल्प अवधि में ही टूट जाने की प्रबल संभावना है। जिससे भविष्य में सड़क निर्माण लागत बार-बार आना संभावित है। एनएच सड़क मार्ग नारायणपुर उपखण्ड से निकालने के लिए सर्वे करवाकर निर्माण की मांग की गई। जिसका सांसद व विधायक द्वारा शीघ्र कार्यवाही का सकारात्मक आश्वासन दिया गया।






