रामगढ़ थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह को डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल का सम्मान

रामगढ़ (अलवर) पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारी और कर्मचारियो के मनोबल वृद्धि हेतु महानिदेशक पुलिस प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल दिये जाने की सूची जारी की है, जिसमे अलवर जिले के रामगढ़ थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह को ये सम्मान मिला है। ये सम्मान राजस्थान पुलिस एवं सिविल कार्मिकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य जो अपराध नियंत्रण सामान्य प्रशासन व आपदा राहत,कानून व्यवस्था,इंटेलिजेस,खेल, प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट प्रयास मापने योग्य परिणाम दिया है तथा अपने कर्तव्य पालन में अनुकरणीय कार्य कर समस्त पुलिस बल का सम्मान बढ़ाया है, उन्हें महानिदेशक पुलिस प्रशस्ति डिस्क और प्रशस्ति-रोल प्रदान किया जाता है। अक्सर ये पुरस्कार सनसनीखेज और जघन्य मामलों का अनुसंधान में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों, जिससे पुलिस विभाग के बारे में सार्वजनिक धारणा में सुधार हुआ हो अथवा हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों, नशीले पदार्थों और मानव तस्करी से संबंधित मामलों में प्रभावशाली बरामदगी आदि शामिल हो उस पुलिस अधिकारी को दिया जाता है। विभाग द्वारा इस सम्मान को प्राप्त करने वाले प्रदेश के 55 पुलिसकर्मियों की सूची जारी की है, जिसमे अलवर जिले में विजेन्द्र सिंह का नाम शामिल है रामगढ़ थाना प्रभारी का नाम आने पर रामगढ़ कस्बे पूर्व सरपंच भाजपा नेता एडवोकेट देवेंद्र दत्ता, अमित भारद्वाज रामगढ़ पत्रकार, सीएलजी सदस्य व्यापारी वर्क के दीपक अग्रवाल, बाबूलाल जांगिड़, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी, एडवोकेट लाखन दत्त शर्मा, सतनाम सिंह डा मुल्तान सोनी, सहित दर्जनो लोगों ने खुशी व्यक्त की






