अघोषित विद्युत कटौती से परेशान वाशिंदों ने किया प्रदर्शन

राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम धमरेड में अघोषित विधुत कटौती को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। सुबह 8 बजे से सैकड़ो महिला पुरुष धमरेड जीएसएस पर एकत्रित हो गए एवं विधुत विभाग के आला-अधिकारियों के हाय-हाय एवं मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीण विधुत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने विधुत अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर विधुत विभाग के एईएन ज्ञानचंद मीना व जेईएन दिलीप मीना मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझाईश के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया एवं आश्वासन दिया की आगे से अघोषित विधुत कटौती कम की जाएगी। ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि करीब एक महीने से बिजली शाम को 7 बजे चली जाती है और दो बजे चली जाती है। इसके बाद लगातार ट्रिपिंग होती रहती है। इससे परेशान होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विधुत जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया।
- अनिल गुप्ता






