तांत्रिक की हरकतों से परेशान हो कर आत्म हत्या करने का मामला

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी टीचर ने कमरे में फांसी लगाकर किया सुसाइड इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया ।
इस मामले की जानकारी देते हुए एएसआई शंकरलाल ने बताया की सूचना मिली थी एक महिला ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया उन्होंने बताया मृतका गुड्डी देवी पत्नी रामकिशन निवासी हिंगोटा बेजू पाडा जिला दौसा की रहने वाली थी।
वह करीब डेढ़ वर्ष से अलवर शहर के मूंगस्का के सूरजमल कॉलोनी में किराए पर रहती थी। जानकारी अनुसार महिला महिला का पति भी सरकारी टीचर है फिलहाल महिला का मौत का कारण पुलिस तलाश कर रही है।






